अमेरिका में आग लगने से 14 लाख एकड़ इलाका हुआ तबाह
अमेरिका कोरोना वायरस महामारी, भीषण सूखा, गर्मी के बाद अब भीषण आग से जूझ रहा है। आपको जानकर यह काफी हैरानी होगी कि कैलिफोर्निया जंगलों से शुरू हुई आग 13 राज्यों तक पहुंच चुकी है और अब तक 14 लाख एकड़ इलाका तबाह हो चुका है।
अमेरिका फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, आग ने ओरेगन राज्य में भीषण रूप ले लिया है और वहां के रिहाइशी इलाके की भी इसकी चपेट में आये है और पिछले तीन दिनों में करीब 16 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
ओरेगन के इतिहास में यह अब तक की सबसे भयानक आग में से एक है। नेशनल इंटरएजेंसी फ़ायर सेंटर के मुताबिक, इस साल मुख्य रूप से पश्चिमी राज्यों में जंगल की आग पहले ही 1.2 मिलियन एकड़ से अधिक ज़मीन को अपनी चपेट में ले चुकी है। इस आग से कम से कम 2,000 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है और अब तक 160 घर और इमारतें नष्ट हो चुकी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन से गर्म, शुष्क मौसम का ख़तरा बढ़ जाता है जिससे जंगल में आग लगने की आशंका बढ़ जाती है।