मेरी तबियत में सुधार आ रहा है : लालू प्रसाद यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कविशिल्ड वैक्सीन ले ली है। साथ ही मौजूदा हालात में देश की राजनीति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मेरी तबियत में सुधार आ रहा है और अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।' दिल्ली में शरद पवार और रामगोपाल यादव से मुलाकात के मामले में उन्होंने कहा कि देश बहुत पीछे चला गया है और इसे पटरी पर लाना पड़ेगा।
ममता बनर्जी की तरफ से सबको एकजुट करने की कोशिश पर लालू ने कहा, 'दीदी काम कर रही है।' बिहार की राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू ने कहा, 'बिहार के विधायकों को पुलिस अफसरों ने सदन में घुसकर पीटा। संसदीय लोकतंत्र में कभी ऐसा नहीं हुआ था।' जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। हम लोगों ने लगातार संघर्ष किया है, इसलिए इस मामले में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।