जगदानंद के बिना तेजस्वी ने की राजद नेताओं संग बैठक
बिहार में प्रमुख विपक्षी दल राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह लगातार नाराज चल रहे हैं. यही वजह है कि आरजेडी ऑफिस भी आना जगदानंद सिंह ने छोड़ दिया है. यहां तक की शुक्रवार को हुई तेजस्वी यादव की पीसी में भी जगदानंद सिंह पार्टी ऑफिस नहीं पहुंचे थे. शुक्रवार को तेजस्वी ने पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ आरजेडी ऑफिस में बैठक की. इस बैठक के बारे में कोई भी आरजेडी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा लेकिन मामले पर सियासत शुरु हो चुकी है. जगदानंद सिंह की नाराजगी पर जदयू नेता ललन पासवान ने कहा कि जगदानंद जी का हमलोग सम्मान करते हैं. जगदानंद सिंह जैसे लोगों को अपमानित करने में कोई कमी राजद के नेताओं ने नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि जगदाबाबू व्यक्तिगत रिश्ता भले ही लालू जी से रखें लेकिन पार्टी लाइन पर रिश्ता उन्हें खत्म करना चाहिए.वहीं, जगदानंद सिंह की नाराजगी पर कांग्रेस कुछ भी बोलने से बच रही है. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि ये राजद का अंदरूनी मामला है. राजद नेतृत्व खुद मामले को देखने मे सक्षम है. ऐसे में इस मामले में किसी अन्य को बोलने का मतलब नहीं है.