नीतीश कुमार ने आरा में सोन तथा छपरा में गंगा के जलस्तर का जायजा लिया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आरा में सोन तथा छपरा में गंगा के जलस्तर का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने छपरा में सामुदायिक रसोई और कोरोना टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से इन क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया है। आरा-छपरा पुल से गंगा के बढ़ते जलस्तर का सीएम नीतीश ने जायजा लिया। डोरीगंज स्थित मुस्सेपुर चौक के पास बाढ़ ग्रस्त इलाके का मुआयना करने के बाद सामुदायिक किचन का भी सीएम नीतीश ने निरीक्षण किया। सीएम नीतीश ने सामुदायिक रसोई में पहुंच कर भोजन कर रहे लोगों से जानकारी ली। इसके अलावा सीएम नीतीश एपीएचसी में पहुंच कर वैक्सीनेशन की स्थिति से भी रूबरू हुए। छपरा के डोरीगंज स्थित मुस्सेपुर चौक के पास एक दिव्यांग सीएम नीतीश की गाड़ी के सामने आ गया। सीएम नीतीश के गाड़ी से उतरकर दिव्यांग की समस्याओं को सुना। दिव्यांग ने सीएम नीतीश को बाढ़ से हो रही परेशानी और इंदिरा आवास नहीं मिलने की व्यथा से अवगत कराया। सीएम ने दिव्यांग की बातों को बड़ी गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल शिकायत को दूर करने का निर्देश दिया।