नंदीग्राम में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी के हमले में चोटिल हो जाने के आरोप के बाद बंगाल में सियासत गरमा गई हैं। सतारूढ़ टीएमसी और विपक्षी पार्टी भाजपा दोनों एक दूसरे की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे।
तृणमूल कांग्रेस ने तो ममता की हत्या की कोशिश तक का आरोप लगा दिया। इतना ही नहीं हमले के लिए चुनाव आयोग को भी जिम्मेदार ठहरा दिया।
आयोग ने इसके जवाब में नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ऐसा आरोप लगाना सही नहीं है। चुनाव के नाम पर कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने जैसे आरोप गलत है। इसके बाद भाजपा नेता सब्यसाची दत्ता ने कहा कि हम चाहते है कि मुख्यमंत्री जल्द स्वस्थ हो जाएं इसके साथ ही उन्होंनें घटने की पूरी जांच की भी मांग की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर हमले के आरोप को एक बार फिर तमाशा करार देते हुए ममता बनर्जी को चुनौती दिया और कहा कि अगर मुख्यमंत्री में दम है तो घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी कराए जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।