बिहार में लॉकडाउन खत्म होने की घोषणा के बाद पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रया ।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता हुई ,जिसमें बिहार को अनलॉक करने का निर्णय हुआ है। सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खुलेंगी। उसके बाद शाम 7बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सरकारी-निजी कार्यालय शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। पार्क बंद रहेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। आन लाइन शिक्षण कार्य जारी रहेगा।
जुलाई तक शिक्षण संस्थानों को नहीं खोला जाएगा।जब तक कोरोना की रफ्तार पूरी तरह से थम नहीं जाएगी तब तक सरकार शिक्षण संस्थानों को खोलने का रिस्क नहीं उठायेगी।
सरकार के इस आदेश के आने के बाद जद यू के प्रवक्ता और बीजेपी के प्रवक्ता ने खुशी जाहिर की वही राजद के प्रवक्ता ने कहा की सरकार को, कोई भी निर्णय लेने से पहले विपक्ष की भी राय लेनी चाहिए थी। सरकार को टेस्टिंग और टीका करण की गति को तेज करना चाहिए ।