IPS कुंदन कृष्णन गये केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर |

बिहार के वरिष्ठ IPS अधिकारी कुंदन कृष्णन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति गए। IPS कुंदन कृष्णन की सेवा गृह मंत्रालय भारत सरकार को सौंप दी गई है।वे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर योगदान देंगे। बिहार के गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान वे एडीजी हेडक्वाटर्र के पद पर काम कर रहे थे। लेकिन चुनाव परिणाम के कुछ दिन बाद ही बिहार सरकार ने आनन-फानन में कुंदन कृष्णन को इस पद से हटा दिया था। तब से वे नागरिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे।