बिहार में जल्द होने वाला हैं BCL का आयोजन,आईपीएल के तर्ज पर कराने का फैसला
बिहार के खिलाडियों को जल्द ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गुड न्यूज़ मिलने वाली हैं बिहार में उचित साधन नहीं मिलने के कारण खिलाडियों को या तो अपने क्रिकेट खेलने के सपनों को छोड़ना पड़ता है या फिर दूसरे राज्य में जाकर खेलना पड़ता है लेकिन बिहार में जल्द ही बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन होने वाला हैं |बता दे कि आईपीएल के तर्ज पर बिहार में क्रिकेट का बड़ा आयोजन होने जा रहा हैं, जिसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तारीखों कि घोषणा कर दी गई हैं BCL का आयोजना 21 से 27 मार्च तक निर्धारित किया गया हैं जिसमें बिहार कि 5 टीमें (आरा एवेंजरस,दरभंगा डायमंड्स,पटना पाईलट्स,गया ग्लो दियेर्ट्स और भागलपुर बुल्सा) शामिल हैं |