डबल मर्डर से मचा हड़कंप, दोस्त के साथ गए दो युवकों की खेत से मिली लाश
बिहार के सीवान में डबल मर्डर की घटना सामने आई है. खेत में एक साथ दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों युवकों के शव गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरावे गांव के खेत से मिले. दोनों युवकों की पहचान सीवान शहर के पुरानी किला निवासी शकील आजम के पुत्र शाहिल आज़म और शुक्ला टोली निवासी लाडले के पुत्र शहबल के रूप में हुई है. जैसे ही दोनों युवकों की मौत की सूचना घरवालों के मिली घर में कोहराम मच गया.दरअसल दोनों एक पल्सर बाइक से अपने दूसरे दोस्त के साथ बुधवार की शाम गोपालगंज के हथुआ गए हुए थे. वापस लौटने के क्रम में इनके साथ गए दोनों दोस्त आगे निकल आए जबकि शाहिल और शहबल रास्ते में ही रुक गए. उसके बाद इन दोनों का कोई पता नहीं चला. घरवालों ने काफी खोजबीन की तो इनका पता नहीं चल पाया. इसके बाद आज यानी गुरुवार की सुबह जब सरावे गांव के लोगों ने दो युवकों का शव देखा तो इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी.