आज फिर नए मामलों में हुई थोड़ी बढ़ोतरी, मौतें भी ज्यादा हुई, यहां पढ़ें- नए आंकड़े

आज फिर नए मामलों में हुई थोड़ी बढ़ोतरी, मौतें भी ज्यादा हुई, यहां पढ़ें- नए आंकड़े

 देश और दुनियाभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। पिछले दो साल कोरोना वायरस के कारण बेहद ही कठीनता से बीते हैं। हालांकि, आज भी कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। भारत में काफी हद तक मामलों पर काबू पाया है, लेकिन दुनिया के कई ऐसे हिस्से भी हैं, जहां आज भी बेहद खतरनाक स्थिति बनी हुई है। वहीं, यह कहना गलत नहीं होगा, जब भारत में केस बढ़ेंगे तो वह काफी तेजी से संक्रमण फैलाएंगे। यह पहली और दूसरी लहर के दौरान देखा भी गया है। इस बीच देश में जो कोरोना के नए मामले आए हैं, उनमें 1000 के लगभग मामले बढ़े हैं और मौतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में 12,885 नए सीओवीआईडी ​​-19 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के अब तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 025 मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,48,579 हो गई, जो 253 दिनों में सबसे कम है।बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 4,59,652 हो गई है, जिसमें बीते दिन 461 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बुधवार को जारी आंकड़ों में 311 लोगों की मौत हुई थी। नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 27 सीधे दिनों के लिए 20,000 से नीचे रही है, और 50,000 से कम दैनिक नए मामले लगातार 130 दिनों तक सामने आए हैं।सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,48,579 हो गई है, जिसमें कुल संक्रमणों का 0.43 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.23 प्रतिशत दर्ज की गई,