सरायकेला के चौका-कांड्रा मुख्य मार्ग पर ट्रक ने छात्र को कुचला,ग्रामीणों ने घंटो किया सड़क जाम

सरायकेला के चौका-कांड्रा मुख्य मार्ग पर ट्रक ने छात्र को कुचला,ग्रामीणों ने घंटो किया सड़क जाम

झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत चौका- कांड्रा मार्ग के बानसा मोड़ पर तेज रफ्तार कोयला लदे ट्रक ने साइकिल सवार एक छात्र को कुचल दिया. मौके पर ही 15 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.घटना के संबंध में बताया गया कि चौका- कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित बनसा के पास प्लस टू उच्च विद्यालय, बनसा में वर्ग 7 का छात्र लालटू महतो बुधवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रहा था. इसी दौरान चौका से कांड्रा की ओर जा रही तेज रफ्तार कोयला लदे ट्रक ने लालटू को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही छात्रा लालटू महतो की दर्दनाक मौत हो गयीदुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर करीब 2 घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं, सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, आजसू नेता खगेन महतो, थाना प्रभारी धर्मराज कुमार दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे..