18 वर्ष से ऊपर के युवा में टीकाकरण को लेकर उत्साह ।
साहिबगंज जिला मे 18 . वर्ष के उपर के लोगो को दिया जा रहा है कोविड 19 का टीका । साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित पूरे जिला मे कोविड 19 का टीका करण किया जा रहा है बोरियो, बरहेट,पतना, राजमहल ,उधवा, तलझारी , साहिबगंज जिला मुख्यालय के पुराना सदर अस्पताल और नया सदर अस्पताल में मे कोविड 19 का टीका 18 वर्ष के उपर लोग दिया जा रहा है लोगों मे देखा गया कि समाजिक दुरी बनाकर तथा सभी लोग मास्क लगाकर कोविड 19 का टीका लेने के लिए अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे,,, युवाओं का यही उत्साह करोना की लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगा।