टुन्ना पांडेय को BJP ने पार्टी से निकाला, इसके बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है।
बीजेपी MLC टून्ना पाण्डेय को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.. MLC टून्ना पाण्डेय को बीजेपी ने अपनी पार्टी से निलंबित कर दिया है..बीजेपी पार्टी ने कार्रवाई करते हुए कहा है कि टुन्ना पाण्डेय लगातार पार्टी के अनुशासन के विरुद्ध बयान देते रहे, जिसकी वजह से पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा.. बावजूद टुन्ना पाण्डेय ने पार्टी लाइन के विरुद्ध पुनः एक बयान देकर यह सिद्ध कर दिया कि आप अपने को पार्टी के दिशा निर्देश के ऊपर मानते हैं.. ये तमाम बातें बीजेपी ने टुन्ना पाण्डेय को निलंबित करने की वजह बताई है… मालुम हो की बीजेपी MLC टून्ना पाण्डेय ने बिहार के मुखिया नीतिश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री कहा था, इसके बाद नितीश कुमार पर गम्भीर आरोप लगाये थे,जिसमे कहा था की, नितीश कुमार शराब घोटाले में लिप्त रहे है। इसलिए जिस तरह लालू यादव को चारा घोटाला मे जेल जना पड़ा था, इसी तरह नितीश कुमार को भी जेल जाना पड़ेगा । फिर क्या था टून्ना पाण्डेय के इस बयान पर राजनितिक भूचाल मच गया। जद यू ने इस पर इतना तक कह दिया की टून्ना पाण्डेय विपक्ष के लिये काम कर रहे है। आनन फानन मे बीजेपी ने पत्र जारी कर टून्ना पाण्डेय को पार्टी से हटा दिया। इस राजनीतक ड्रामे के बाद कई पार्टी की और से बयां आना शुरु हो गया ।
जदयू ने कहा कि जदयू के दबाव में ही सही बीजेपी ने अपने एमएलसी टुन्ना पांडेय को निलंबित करके सही फैसला लिया है। इस जैसे नेता को पहले ही कान पकड़ कर बाहर कर देना चाहिए था जो महागठबंधन के समर्थ में प्रचार कर रहे थे।