उपेंद्र कुशवाहा ने सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर निंदा प्रकट की
तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने निंदा प्रकट की है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि इस तरह की टिप्पणी पहले भी कई लोगों ने किया है इसके साथ ही कुशवाहा ने मांग की है कि ऐसी बातें करने वालों पर एक्शन लेना जरूरी है।
वही उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पूछा गया कि 31 जुलाई को जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है तो इस पर उन्होनें अपनी प्रतिक्रिया देते हुए औपचारिक बताया। उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के आगे रणनीति क्या होगी उस पर भी अपनी बात रखी। कुशवाहा ने कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर कहा कि फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह हैं और पार्टी उनके नेतृत्व में चल रही है। उपेंद्र कुशवाहा अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे इस पर उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं हैं और पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर वे काम कर रहे है।