बिहार विधानसभा में हुई मारपीट, अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा, 'तेजस्वी के पास ज्ञान का अभाव'

बिहार विधानसभा में हुई मारपीट, अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा, 'तेजस्वी के पास ज्ञान का अभाव'

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में जमकर मारपीट करने की घटना सामने आई है, जिसमें कई विधायक जख्मी भी हुए। इस मामले को लेकर बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'तेजस्वी यादव इतना उत्पात मचा रहे है, जब सत्ता में आएंगे तो क्या करेंगे। तेजस्वी के पास ज्ञान का अभाव है। बड़ों का कैसे इज्जत करना चाहिए, यह उन्होंने सीखा ही नहीं।'

उन्होनें आगे यह भी कहा, 'मेरी शुभकामना है कि वह आगे बढ़े। सत्ता की बेचैनी ने उन्हें बेचैन कर रखा है ऐसे में नहीं लगता है कि वह लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखेंगे, यह कहना मुश्किल है। विधानसभा के कार्यवाही के दौरान विपक्ष के द्वारा पत्थरबाजी करना, गाली गलौज करना यह कहीं से भी उचित नहीं है। अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आगे यह भी कहा की तेजस्वी जिस तरह से भाषा का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें यह शोभा नहीं देता।