रिक्शा चालक के हैरतअंगेज कारनामे से लोग अचंभित
आपने बाइकर्स और चार चक्का गाड़ियों के कई स्टंट देखे होंगे, लेकिन हम जो तस्वीर आपको दिखाने जा रहे हैं, उसको देखकर आप अचंभित हो जाइएगा, यह तस्वीर भागलपुर के स्टेशन चौक की देर शाम की है, जहां एक रिक्शा चालक अपने रिक्शा से स्टंट करते देखा गया, रिक्शा चालक फिल्म निरहुआ रिक्शावाला की तर्ज पर 2 चक्के पर अपना रिक्शा अपनी चाल में बखूबी चलाते नजर आया, रिक्शा चालक सजौर थाना क्षेत्र के सिंहनान का रहने वाला गुड्डू यादव है, जिस ने बताया कि वह 1995 से रिक्शा चलाने का कार्य करता है, और वह अपने रिक्शा पर सवारी को बैठा कर भी यह स्टंट करता है, वही गुड्डू के द्वारा किए जाने वाले स्टंट को देखकर लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर दिखे |