पटना के IGIMS में 19 जून से ओपीडी की सुविधा OPD में 50 और सर्जिकल ओपीडी में 30 मरीज
बिहार में बढ़ते संक्रमण के कारण पटना के सबसे बड़े अस्पताल IGIMS में OPD सेवा को बंद कर दिया गया था। वही अब जब की कोरोना के गिरते मामलो को देखते हुए फिर से IGIMS में opd सेवा को बहाल करने की बात की जा रही है अब हर दिन मेडिकल ओपीडी में 50 और सर्जिकल ओपीडी में 30 मरीज देखे जाएंगे। हालांकि अब मरीजों को ओपीडी में दिखाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक दिन पहले करना होगा | जानकारी के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर से आईजीआईएमएस एप को डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप के जरिए मरीज ना केवल रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे बल्कि संबंधित डॉक्टर, तारीख और खुद को दिखाने का समय भी चुन पाएंगे।