विराट कोहली : टी-20 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं , बचपन के कोच ने बताई वजह
विराट के टी-20 कप्तानी छोड़ने के फैसले को उनके कोच ने सही बताया है उन्होंने कहा, 'नया कप्तान नई रणनीतियां और नए आईडिया लाएगा, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि किसे कप्तान बनाया जाता है। जैसे धोनी ने किया था विराट कोहली भी वैसे ही भूमिका निभाना पंसद करेंगे और नए कप्तान की मदद करेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि विराट अब अधिक इच्छाशक्ति और दृढ़ता के साथ टी-20 वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे क्योंकि वो टी-20 कप्तानी को उच्च स्तर पर छोड़ना चाहेंगे। यह एक अच्छा और सूझबूझ वाला फैसला है। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ देंगे और उनकी जगह पर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इस बात को लेकर हाल ही में काफी चर्चा हुई थी, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस तरह की बातों को बकवास करार देते हुए कहा था कि विराट ही टीम इंडिया का आगे भी नेतृत्व करेंगे। हालांकि, विराट कोहली वनडे में भारतीय टीम की अगुवाई करते रहेंगे।