यूपी में बारिश

यूपी में बारिश

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बुधवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर ढा दिया है। गुरुवार को जगह-जगह मकान, दीवार, पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। रेलवे ट्रैक पर ओएचई लाइन टूट जाने से कई ट्रेने  थम गए। विमान सेवा बाधित हुई। बिजली व्यवस्था चरमरा गई। कुल 45 लोगों की मौत हो गई है। कई घायल हैं। सबसे ज्यादा नुकसान लखनऊ समेत अवध क्षेत्र में हुआ है। यहां 18 लोगों की जान चली गई। वहीं, प्रयागराज, कौशाम्बी व प्रतापगढ़ में 14, मध्य यूपी व बुंदेलखंड में सात और पूर्वांचल में छह लोगों की मौत हुई । लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दो दिन के लिए सभी स्कूल कॉलेज बंद करने की घाेषणा की है।

कच्चा मकान धराशायी होने से तीन लोग मरे  गए  सुलतानपुर में भी दो, बाराबंकी, अमेठी और अयोध्या में एक-एक की मौत हुई। मकान व पेड़ गिरने की घटनाओं में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।