अनलॉक के बाद भी नही सुधरे auto और bus चालक ।

अनलॉक के बाद भी नही सुधरे auto  और bus चालक ।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद बिहार में दोबारा अनलॉक डाउन कर दिया गया है जन-जीवन पटरी पर लौटने की कोशिश में है। लॉकडाउन में कई तरह की छूट मिली तो राजधानी पटना की सड़कों पर ऑटो भी चलने लगे। लेकिन लॉकडाउन के बाद शुरू हुए ऑटो सर्विस में ग्राहकों को ऑटो की सवारी करने के लिए दोगुना किराया देना होगा। दरअसल, यह किराया इसलिए बढ़ाया गया है क्योंकि एक ऑटो में दो से ज्यादा सवारी बैठाने की इजाजत नहीं है। कुछ ऐसे ऑटो वाले है जो कि कोरोना को हल्के में लेकर अपनी ओर लोगो की जान का कोरोना का निमंत्रण देने में लगे है पैसे कमाने को लेकर सरकार की गाइड लाइन को नजर अंदाज कर कर जरूरत से ज्यादा पेसेंजर को बैठाकर सरकार की नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है |