तेजप्रताप यादव ने मांझी से की मुलाकात से पटना में सियासी हलचल तेज |
बिहार की राजधानी पटना में सियासी हलचल तेज हो गई है। पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और एनडीए को लेकर हमलावर पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनमांझी से मिलने के लिए राजद नेता तेजप्रताप यादव उनके आवास पर पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। इस मुलाकात के बाद जीतनराम मांझी ने कहा कि उनकी तेजप्रताप से कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 74 वें जन्मदिन पर उन्होंने बधाई दी थी।