जमुई की जनता, चिराग पासवान से वैसे ही प्यार करती है

जमुई की जनता, चिराग पासवान से  वैसे ही प्यार करती है

LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के उनके संसदीय क्षेत्र जमुई में गुमशुदगी के पोस्टर लगने के बाद लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह ने बचाव करते हुए कहा है किया विरोधियों का काम है जमुई की जनता आज भी चिराग पासवान से वैसे ही प्यार करती है और करती रहेगी।
चिराग पासवान में जमुई के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई योजनाओं पर बात की है, भविष्य में इन तमाम योजनाओं का लाभ जमुई की जनता को मिलेगा।
चिराग पासवान की तबीयत खराब रहने की वजह से एवं उन्हें टाइफाइड हो गया था जिस कारण वह लॉकडाउन में बिहार नहीं आ पाए हैं बहुत जल्द चिराग पासवान हमें बिहार में दिखेंगे।