BCCI की वार्निंग के बाद हार्दिक पांड्या ने लिया यू-टर्न
हार्दिक पांड्या ने अपनी फिटनेस को लेकर एनसीए की सलाह को पहले नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने भारतीय सेलेक्टर्स की सलाह पर ध्यान देने का फैसला किया है। भारतीय चयनकर्ताओं की तरफ से अब कड़ी चेतावनी मिलने के बाद अब हार्दिक पांड्या ने आइपीएल 2022 के शुरू होने से पहले एनसीए में दस दिवसीय फिटनेस शिविर में शामिल होने का फैसला किया है।
बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या एनसीए की कैंप में शामिल होंगे। हालांकि पहले हार्दिक पांड्या शिविर के लिए बुलाए गए खिलाड़ियों का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उन्होंने हमें अपनी रिकवरी प्रोग्रेस के बारे में कुछ नहीं बताया था। अब चयनकर्ता चाहते हैं को हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए दल में बने रहें क्योंकि उन्हें सूची में जोड़ा गया है। अब वो मंगलवार को एनसीए शिविर में शामिल होंगे। इससे पहले जब चयनकर्ताओं को पता चला था कि हार्दिक पांड्या ने एनसीए की सलाह पर गौर नहीं किया है तो वो उनके फैसले से खुश नहीं थे। हालांकि हार्दिक पांड्या ने मुंबई और अहमदाबाद में अपने रिहैब को जारी रखा था।
चयन समिति के अध्यक्ष का फोन आने के बाद हार्दिक पांड्या ने अब इस संबंध में यू-टर्न लेने का फैसला किया है।हार्दिक अब पहले से चल रहे शिविर में भाग लेंगे और एनसीए के पास पीठ की चोट से उनकी प्रगति का आकलन करने का मौका होगा। अगर सब कुछ ठीक रहा और हार्दिक आइपीएल 2022 में शानदार वापसी करते हैं, तो उन्हें जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बुलाया जा सकता है। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है और वो 26 मार्च से शुरू हो रहे आइपीएल सीजन 15 में इस टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे।