टोक्यो ओलिंपिक में टेबल टेनिस की भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा हुई बाहर
चौथे दिन सोमवार को ओलिंपिक में टेबल टेनिस में मनिका बत्रा को हार का सामना करना पड़ा। तीसरे दौर में उन्हें ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा ने 0-4 से हरा दिया है। टेबल टेनिस में मनिका बत्रा का सफर अब खत्म हो गया है।
तीसरे दौर में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा ने 0-4 से उन्हें हरा दिया है। विश्व रैंकिंग में 62वें नंबर की मनिका बत्रा ने यूक्रेन की 20वीं वरीयता प्राप्त मारग्रेट पेसोत्सका को 57 मिनट में 4-3 से हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया था। भारतीय टेनिस स्टार सुमित नगाल को दूसरे दौर में रूसी खिलाड़ी डेनियल मेदवदेव के हाथों सीधे सटों में हार मिली। रूसी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 6-2, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया है।