बिहार में घट रहा कोरोना का खतरा राज्य में मिले 472 केस, एक की मौत
बिहार में घट रहा कोरोना का खतरा राज्य में मिले 472 केस, एक की मौत
बिहार में कोरोना का असर कम हो गया है। इसका असर साफ दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में पूरे बिहार की बात की जाए तो बिहार में 472 तो पटना में 159 नए मामले सामने आए। बिहार में गुरुवार को 472 तो वहीं बुधवार को 469 नए मरीज मिले। वहीं पटना में गुरुवार को 159 तो बुधवार को 189 नए मामले सामने आए थे। 24 घंटे में कोरोना से राज्य में एक संक्रमित की मौत की जानकारी अब तक हुई है। बिहार में गुरुवार को भागलपुर में 44, अररिया में 27, मुजफ्फरपुर में 25, पूर्णिया में 19 और गया में 18 नए मरीज मिले। वहीं, बुधवार को मुजफ्फरपुर में 30, भागलपुर में 25, सहरसा में 22 और सुपौल में 20 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, आपको बता दें कि बिहार में विगत 24 घंटों में 1,21,551 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,25,929 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2327 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.26 है।