बिहार में कोरोना की रफ़्तार हुई तेज़,24 घंटे में मिले 179 संक्रमित मरीज़
बिहार में कोरोना की रफ़्तार हुई तेज़, 24 घंटे में मिले 179 संक्रमित मरीज़
बिहार में कोरोना एक बार फिर से कहर बन रहा है. पिछले दस दिनों में संक्रमितों की संख्या 1413 तक पहुंच गयी है. वहीं, इस दौरान पटना के एम्स में दो मरीजों की मौत भी हुई है. एक मरीज की मौत गुरुवार को हुई जो पहले से लीवर की बीमारी से जूझ रहा था. जबकि, एक सात माह के बच्चे की भी मोत हो चुकी है. गुरुवार को बिहार में कोरोना के179 नए संक्रमित मिले हैं, इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 856 हो गयी है. वही 17 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है. नये संक्रमितों में पटना के बाद पश्चिम चंपारण में 11, मधुबनी और भागलपुर में नौ-नौ, खगड़िया में सात, मधेपुरा, बेगूसराय और पूर्णिया में छह-छह नये संक्रमित पाये गये हैं.पटना जिले में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. गुरुवार को नये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 99 तक पहुुंच गया. इनमें आठ साल का बच्चा समेत अलग-अलग उम्र के लोग शामिल हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 10 मरीज पाये गये, जिनमें छह आइजीआइसी में इलाज कराने आये थे. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में 422 पहुंच गयी है. वर्तमान में पटना एम्स में 15, पीएमसीएच में नौ व आइजीआइएमएस व एनएमसीएच में आठ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक इनमें अधिकतर मरीज पहले से पुरानी बीमारी से ग्रसित हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि शेष 411 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
REPORT BY
AMIT KUMAR
WATCH FULL VIDEO