CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात
CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुंबई में शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के एकजुट करने के लिए वे सभी नेताओं से मिल करे हैं. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक दल एक साथ आएं और मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के खिलाफ उतरे. इसी सिलसिले में उद्धव ठाकरे से मुलाकात हुई है. उद्धव ने साथ आने का भरोसा दिया है. सीएम नीतीश ने कहा कि जल्द ही सभी भाजपा विरोधी दलों की एक बैठक होगी. इसकी तारीख जल्द तय की जाएगी. वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता। मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है। राजनीति में मतभेद होते रहते हैं लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है। नीतीश कुमार आज ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मिलेंगे. नीतीश ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर कहा कि यह दिखाता है कि कैसे लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. इसीलिए विपक्ष एक साथ आना जरूरी है. इसके पहले नीतीश कुमार के मुंबई पहुचने के पहले ही वहां नए किस्म के संदेश दिए जा रहे हैं. मुंबई में 'देश मांगे नीतीश' वाले पोस्टरों से जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है. इन पोस्टरों से यह साफ है कि नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति से देश के राजनीति में सक्रिय होने के लिए उनके समर्थक अपील कर रहे हैं. ऐसे में उनके मुंबई पहुंचने के पहले ही देश मांगे नीतीश वाले पोस्टरों से एक बार फिर उस हवा को बल मिला है कि वर्ष 2024 में नीतीश ही विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं. नीतीश विपक्ष के नेताओं से घूम-घूमकर मुलाकात कर रहे हैं. इसके पहले नीतीश ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी.