BJP के मंत्री ने तेजस्वी यादव की शादी पर कसा तंज
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जातिगत जनगणना पर लगातार जोर दे रहे हैं. हालांकि केंद्र ने इस मांग को अनसुनी कर दी है. इस बीच भाजपा से बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तीखा व्यंग्य किया है. सम्राट चौधरी ने तंज कस्ते हुए कहा कि बिहार में जिस पार्टी के लोग जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं वही जाति का बंधन तोड़ कर दूसरे धर्मों में शादी कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने खुले तौर पर कहा कि बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव,दोनों ही जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं, और दोनों ने जातीय बंधन तोड़ दिया है जो गलत है.
मंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि वो दूसरी जाति में शादी करने के विरोधी नहीं हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि जातीय जनगणना का मामला अभी चल रहा है और एनडीए इस पूरे मामले को लेकर इंटैक्ट है, एकजुट है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है. भाजपा और जदयू पार्टी एक साथ बैठकर इन बातों पर समीक्षा करेगी लेकिन राष्ट्रीय जनता दल अगर जातीय जनगणना की बात कर रही है तो यह बात ठीक नहीं है, क्योंकि जातीय जनगणना को उसके नेता नहीं मानते हैं.