BPSC TRE 3 की परीक्षा आज, परीक्षा को लेकर प्रशासन अ/लर्ट
BPSC TRE 3 की परीक्षा आज, परीक्षा को लेकर प्रशासन अ/लर्ट
गोपालगंज में बीपीएससी TRE 3 की परीक्षा आज जिले के 10 केंद्रों पर आयोजित है । जिसमे 6870 अभ्यर्थी शामिल होंगे ।परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है।सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया हैं ।सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी व जैमर लगाए गये हैं। वही केंद्रों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किया गया है ।
सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि आज से बीपीएससी TRE 3 की परीक्षा आज आयोजित है। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर भारीमात्रा में पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किया गया है।और सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व जैमर लगाए गए हैं।