CEIR सिस्टम हुआ लॉन्च, चोरी हुए या खोए मोबाइल फोन को खुद कर पाएंगे ट्रैक
CEIR सिस्टम हुआ लॉन्च, चोरी हुए या खोए मोबाइल फोन को खुद कर पाएंगे ट्रैक
दूरसंचार विभाग के द्वारा एक पोर्टल प्रारंभ किया गया है, जिस पोर्टल के माध्यम से आप अपने खोए हुए मोबाइल फोन को बंद करा सकते हैं, वही सर्विस पोर्टल CEIR (Central equipment identify register) पोर्टल पर जाकर आप खुद ही अपने गुम हुए मोबाइल को बंद करा सकते हैं। adg जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अब मोबाइल खो जाने पर आप खुद भी अपने मोबाइल को पोर्टल के माध्यम से बंद करवा सकते हैं, वहीं उन्होंने साफ तौर से बताया कि बढ़ती मोबाइल की चोरी की घटना को देखते हुए यह प्रयास किया गया है, वही ऑपरेशन खुशी के माध्यम से भी लगातार चोरी की गयी मोबाइल फोन को पुलिस के द्वारा बरामद कर लोगों को सौंपी जा रही है।