मजदूर दिवस पर सुनिए इन मजदूरों ने सरकार से कह दिए बड़ी बात ...
मजदूर दिवस पर सुनिए इन मजदूरों ने सरकार से कह दिए बड़ी बात ...
आज 1 मई है, जिसे पूरे देश में हम मजदूर दिवस के रूप में जानते है, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में मजदूरों की स्थिति कुछ ठीक नहीं है, आज के दिन भी मजदूर काम की तलाश में घंटों सड़क पर खड़े है ताकि कोई आए और आज का काम मिल जाए, वही मजदूरों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि मजदूर दिवस सिर्फ नाम का है, बिहार में कल कारखाने नहीं होने के कारण मजदूर रोजी रोटी के लिए सड़कों पर खड़ा होकर राह देखते हैं, ताकि कोई आ जाए और उन्हें उस दिन का काम मिल जाए,हर दिन एक नयी चुनौती होती है, किसी दिन काम मिलता है तो किसी दिन यूँही खड़े रह जाते है, आएगी उन्होंने कहा कि मजदूरी मिलने के कारण कम से कम घर की दाल रोटी तो चलती है, आपको बता दे की बिहार में मजदूर शोषित वंचित तबके के लोगो को लेकर राजनीती तमाम पार्टिया करती है लेकिन असलियत क्या है सुनिए इन मजदूरों की ज़ुबानी.