CM Nitish Kumar ने बिहार पुलिस को दिया बड़ा तोहफा, 2685 सिपाही को ASI में मिली प्रोन्नति
CM Nitish Kumar ने बिहार पुलिस को दिया बड़ा तोहफा, 2685 सिपाही को ASI में मिली प्रोन्नति
बिहार पुलिस में तैनात सिपाही वर्ग के लिये एक बड़ी खबर है, खबर ये की सिपाही के रूप में कार्यरत 2685 सिपाही को ASI और ASI को SI में पदोन्नति मुख्यालय स्तर पर दे दी गई है, इस बात की जानकारी ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी है, गंगवार ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में इन सभी को अपने नये जगह या वर्तमान में जहाँ पदास्पथित है,
वही बतौर ASI और SI के रूप अपना सेवा देंगे, हालाँकि इन लोगों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई हैं, वही बात SI से इंस्पेक्टर रैंक में पदोन्नत की करे तो ADG मुख्यालय ने बताया कि इसका निर्णय भी जल्द लिया जायेगा, सूची तैयार है जाँच के बाद इनके पदोन्नति की सूची भी जारी कर दी जायेगी, जबकि इंस्पेक्टर से DY SP के रैंक में पदोन्नति का निर्णय गृह विभाग को लेना है, सो वो जब चाहे लेगी ।