Darbhanga Aiims को लेकर सम्राट चौधरी ने CM Nitish पर साधा निशाना
Darbhanga Aiims को लेकर सम्राट चौधरी ने CM Nitish पर साधा निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जदयू पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा की जदयू कोई पार्टी है क्या, जनता दल यूनाइटेड पार्टी के स्वरुप में ही नहीं है, आगे उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा की ये तो कट एंड पेस्ट वाली पार्टी है, वही आगे सम्राट चौधरी ने कहा की देश में अभी लगातार पीएम नरेंद्र मोदी झंडा फहराते रहेंगे, वही दरभंगा का जिक्र करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा की सीएम नीतीश कुमार ने तो दरभंगा में जाकर खुद को प्राइम मिनिस्टर घोषित कर चुके है,
उन्होंने कहा की नीतीश कुमार को सपना देखने दीजिये, लेकिन देश में झंडा सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही फहराएंगे. वही आगे उन्होंने दरभंगा aiims को लेकर कहा की जिस तरह बिहार की सरकार झूट बोल रही है इस मामले को लेकर, झूट का पुलिंदा हो गया है, आएगी और क्या कुछ कह रहे है आइये आपको सुनवाते है