राहुल गांधी से लालू यादव और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर प्रशांत किशोर का तंज
राहुल गांधी से लालू यादव और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर प्रशांत किशोर का तंज
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से तेजस्वी यादव और लालू यादव की हुई मुलाकात पर कहा कि इन चीजों का कोई महत्व नहीं है कि कौन किससे मिलता है, कौन बैठकर चाय पीता है, प्रेस वार्ता करता है। पिछले महीने विपक्ष की 26 पार्टियां बिहार में बैठी इसके बाद बेंगलुरु में बैठक हुई।
मैं शुरू से कह रहा हूं, कि दलों और नेताओं के बैठने से आप सशक्त विपक्ष और विकल्प नहीं हो सकते हैं। जब तक कोई कार्यक्रम नहीं हो, नीति नहीं हो, जमीन पर कार्यकर्ता नहीं हों और लोगों में आपके प्रति प्रेम नहीं है, विश्वास नहीं है तब तक आप चाहें जितने नेताओं के साथ बैठ जाएं इससे क्या होता है? विपक्ष के नेता हों या NDA के, जब तक जमीन पर उनके कार्यक्रम से जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ता, तब तक 26 दलों के नेताओं के बैठने से बीजेपी को लोग वोट नहीं देंगे ऐसा नहीं है