जयंत राज ने राज्य में निजी नलकूप लगाने के लिए सरकारी अनुदान राशि को लेकर क्या कहा सुनिए....
बिहार सरकार में मंत्री जयंत राज ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की राज्य में 30 हज़ार निजी नलकूप लगाने के लिए बिहार सरकार अनुदान राशि देने का फैसला लिया है। लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने जदयू के जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में इस विषय में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि निजी नलकूप के लिए एससी, एसटी समुदाय के लोगों को 80% फीसदी ओबीसी समुदाय के लोगों को 70% फीसदी और सामान्य वर्ग के लोगों को 50% फीसदी अनुदान राशि दी जाएगी। अनुदान राशि लेने के लिए विभाग के द्वारा पोर्टल पर किसानों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और अनुदान की राशि भी ऑनलाइन ही दी जाएगी।