Delhi: दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन होगी झमाझम बारिश, इन क्षेत्रों में जारी किया अ/लर्ट
Delhi: दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन होगी झमाझम बारिश, इन क्षेत्रों में जारी किया अ/लर्ट
देश भर के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी है. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में तीन दिन तेज बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार से रविवार तक दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में तेज बारिश होने की आशंका है. विभाग ने इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया है. वही एक दिन पहले, बुधवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. हालांकि, बारिश कहीं भी नहीं हुई. इस वक्त अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.2 रहा तो वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.5 दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को दिन भर बादल छाए रहे. बादल बनने और कहीं-कहीं हल्की बारिश का भी अनुमान है.
बता दें, इस बार दिल्ली की बारिश ने 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोटे से अधिक बारिश होने की वजह से दिल्ली में अब मानसून कमजोर हो गया है. दिल्ली के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में भी मानसून कमजोर हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के बाकी दिनों में बारिश होगी. इसके अलावा, उत्तरखंड, हिमाचल और नॉर्थ ईस्ट सहित विभिन्न प्रदेशों में अभी बारिश होगी. पंजाब और हरियाणा को छोड़कर उत्तर भारत के करीबन सभी प्रदेशों में जमकर बादल बरसे हैं.वही मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है. तेज रफ्तार हवा चलने की वजह से विभाग ने आस-पास के मछुआरों को वहां न जाने की सलाह दी है.