Gadar 2 Box Office Day 14: 'गदर 2' की स्पीड पर लगा ब्रेक, दो सप्ताह में फिल्म ने की इतनी कमाई
Gadar 2 Box Office Day 14: 'गदर 2' की स्पीड पर लगा ब्रेक, दो सप्ताह में फिल्म ने की इतनी कमाई
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म ने दो सप्ताह में अच्छी कमाई कर ली है। हालांकि, अब फिल्म 'गदर 2' के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म की 400 करोड़ कमाई होने के बाद स्पीड धीरे हो गई है। वहीं, अब आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है जो सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' के कलेक्शन पर प्रभाव डालेगी। आइए जानते हैं कि फिल्म ने दो सप्ताह में कितना कलेक्शन किया है.
फिल्म 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह पूरे हो गए हैं। अब इस फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने बीते गुरुवार को सिर्फ 8.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म 'गदर 2' की अब तक की ये सबसे कम कमाई है और दो सप्ताह में पहली बार आंकड़ा 10 करोड़ के नीचे आया है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने अब तक 419.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म को दो सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो पहले सप्ताह में 284.63 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 134.47 करोड़ रुपये की कमाई की थी।