Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान
भारतीय टीम को नया हेड कोच मिल गया है. बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि पिछले काफी वक्त से गंभीर की नाम की चर्चा चल रही थी, लेकिन अधिकारिक घोषणा होना बाकी थी, लेकिन अब उन्हें हेड कोच चुन लिया गया है. अब जुलाई महीने के अंत में शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से गंभीर भारतीय टीम को नए कोच के तौर पर ज्वाइन करेंगे.
गंभीर ने जय शाह का धन्यवाद करते हुए X पर लिखा, "जय भाई, इन विनम्रतापूर्ण शब्दों और मेरा समर्थन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं भारतीय टीम के साथ इस सफर की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं. मुझे भरोसा है कि पूरी टीम बेहतर करेगी और सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकेगी." इससे पहले जय शाह ने कहा था कि मॉडर्न क्रिकेट बहुत तेजी से उभरा है और गंभीर ने इस बदलाव को बहुत करीब से परखा है. इसलिए फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए उनसे बेहतर विकल्प कोई दूसरा नजर नहीं आता,
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ की जगह ली है. बता दें कि द्रविड़ को हेड कोच के रूप में काम करने के लिए सालाना 12 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही थी. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर की सैलरी इससे भी अधिक हो सकती है. हालांकि गंभीर ने IPL में मेंटॉरशिप की है, लेकिन एक कोच के तौर पर यह उनके लिए एक नई चुनौती होगी. BCCI सचिव पहले ही एलान कर चुके थे कि टीम इंडिया को नया कोच श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ही मिल जाएगा और उन्होंने अपनी बात को सच साबित करके दिखाया है.