PM Modi Austria Visit: ऑस्ट्रियन चांसलर ने PM मोदी के साथ ली सेल्फी, रेड कार्पेट के साथ हुआ वेलकम
PM Modi Austria Visit: ऑस्ट्रियन चांसलर ने PM मोदी के साथ ली सेल्फी, रेड कार्पेट के साथ हुआ वेलकम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा के तुरंत बाद ऑस्ट्रिया पहुंचे हैं. यूरोपीय देश में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ. ऑस्ट्रिया में प्रधानमंत्री मोदी का रेड कॉर्पेट वेलकम किया गया. एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने पीएम मोदी की आगवानी की. अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर कहा कि ऑस्ट्रिया की ऐतिहासिक यात्रा पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है. यह दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है. उन्होंने आगे लिखा कि भारत-ऑस्ट्रिया के बीच संबंध ग्लोबल सिक्योरिटी, स्टेबिलिटी और पीस के लिए संयुक्त प्रतिबद्धता पर आधारित हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से सीधे राजधानी वियना स्थित होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों का अभिवादन स्वीकार किया. होलट में ऑस्ट्रियाई आर्टिस्ट्स ने भारतीय राष्ट्रीय गीत के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी से यहां ऑस्ट्रिया के चांसलर ने मुलाकात की. इस दौरान ऑस्ट्रियन चांसलन ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी को पोस्ट करते हुए लिखा कि वियना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है. ऑस्ट्रिया में आपका होना खुशी और सम्मान की बात है. उन्होंने आगे लिखा कि ऑस्ट्रिया और भारत फ्रेंड और पार्टनर हैं. मैं आपकी वियना यात्रा और इस दौरान हमारी पॉलिटिकल और फाइनेंशियल मीटिंग की प्रतिक्षा कर रहा हूं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑस्ट्रियन चांसलर कार्ल नेहमर के ट्वीट को रिट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा कि चांसलर कार्ल नेहमर वियना में आपसे मुलाकात कर काफी खुशी हुई. भारत-ऑस्ट्रिया के बीच मित्रता काफी मजबूत है और आने वाले दिनों में और भी प्रगाढ़ होगी.