IGIMS हॉस्पिटल मे मरीजों की सुविधा के लिए बस सेवा का हुआ उद्घाटन
IGIMS हॉस्पिटल मे मरीजों की सुविधा के लिए बस सेवा का हुआ उद्घाटन
आज राजधानी पटना के प्रतिष्ठित igims हॉस्पिटल मे मरीजों के लिए 6 बस सेवा का उद्घाटन किया गया। वही इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय,
परिवहन मंत्री शीला मंडल एवं सचिव परिवहन विभाग संजय अग्रवाल मौजूद थे। वही 6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं परिवहन मंत्री, शीला मंडल ने कहा की यहां आने वाले मरीजों को आने जाने मे बहुत दिक्कत होती थी।
बहुत सारे लोग सामान लेकर दुर दूर से आते थे। जब मैं यहाँ igims आती थी तो देख कर बहुत दुःख होता था, इसलिए जनता को देखते हुए ये सुविधा आज से शुरू की गई है. इससे यहाँ आने वाले मजीरों और उनके परिजनों को भी फायदा मिलेगा.