गोपालगंज पहुंचे लालू यादव ने राबड़ी देवी संग की थावे भवानी माता मंदिर में पूजा अर्चना
गोपालगंज पहुंचे लालू यादव ने राबड़ी देवी संग की थावे भवानी माता मंदिर में पूजा अर्चना
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मंगलवार को थावे भवानी माता मंदिर पूजा अर्चना की. एक दिन पहले गोपालगंज पहुंचे लालू यादव ने मंगलवार सुबह सुबह सबसे पहले माता रानी के दरबार में सिर झुकाया. इस दौरान वहां बारिश भी हो रही थी लेकिन लेकिन लालू ने बारिश की परवाह किए बगैर ही पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव के साथ देवी मंदिर में पूजा की.
लालू प्रसाद यादव करीब 3 साल बाद गोपालगंज आए हैं. दरअसल, लालू यादव अलग अलग कारणों से पिछले लम्बे समय से अपने पैतृक गांव फुलवरिया नहीं जा रहे थे. कुछ महीने पूर्व उन्हने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. ऐसे में अब स्वास्थ्य लाभ ले रहे लालू यादव ने किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव जाने की योजना बनाई है. वे मां थावे भवानी के दरबार में पूजा-अर्चना करने के बाद पहले अपने ससुराल सेलार कला जाएंगे. वहां से वे अपने पैतृक गांव फुलवरिया के लिए रवाना हुए.