महज हलकी बारिश में ही टूट गया पटना वाले मरीन ड्राइव का फुटपाथ
MARINE DRIVE,
महज हलकी बारिश में ही टूट गया पटना वाले मरीन ड्राइव का फुटपाथ
मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर पटना में जेपी गंगा पथ के प्रथम फेज़ का उद्घाटन 24 जून 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। लेकिन उद्घाटन के छठे दिन ही सड़क के किनारे बना फुटपाथ अचानक धस गया। पटना में हुए दो दिनों की बारिश से फुटपाथ का यह हाल हो गया। जिस पर चल पाना भी अब मुश्किल हो गया है। बता दे की ये मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोएक्ट में शुमार है, इसके बन जाने से पाटनवाशियो के साथ साथ बिहार के अन्य जिलों के लोगो के लिए पटना आना जाना आसान हो गया है , लेकिन महज हलकी से बारिश में फुटपाथ का ऐसे टूट जाना चिंता का विषय है, आप तस्वीरो में साफ़ साफ़ देख सकते है की जेसेबी की मदद से इसे ठीक कराया जा रहा है, बारिश की पानी भरने से वहां की मिटटी धस गयी और फुटपाथ दब जाने से ऐसी इस्तिथि बनी है, विभाग के लोगो के द्वारा जल्द से जल्द इससे ठीक कराया जा रहा है