क्रिकेट न्यायलय लोकपाल के आदेश के बावजूद भी अवेध तरीके से पीडीसीए के नाम का इस्तेमाल कर गैरकानूनी क्रिकेट का खेल जारी
क्रिकेट न्यायलय लोकपाल के आदेश के बावजूद भी अवेध तरीके से पीडीसीए के नाम का इस्तेमाल कर गैरकानूनी क्रिकेट का खेल जारी
पटना क्रिकेट संघ पर लोकपाल दवारा दिये गये ऐतिहासिक फैसले के केस याचिकर्ता श्री चंद्रशेखर कुमार ने बताया है की आदेशित होने के बावजूद प्रवीन कुमार प्राणवीर की कमिटी अभी तक पीडीसीए के नकली बैनर तले गैरकानूनी क्रिकेट चला रही है, और मीडिया मैं पत्र लिख के आगे भी चलाने का दावा कर रही है, जो की लोकपाल के आदेश के बिल्कुल उल्ट और गैरकानूनी है, ये क्रिकेट सिर्फ निजी हितों को साधने और खिलाड़ियों को गुमराह करने हेतु है , जबकि लोकपाल ने विस्तृत तरीके से बताया है की प्रवीन कुमार प्राणवीर की नियुक्ति ही अवैध थी, और उनके सभी निर्णय गैरकानूनी है,साल 2008 के चुनाव में विजय सदस्य श्री अजय नारायण शर्मा और श्री राजेश कुमार समलीत कमिटी के बाद बनी सारी कमिटी अवैध है ।
अभी पटना जिला के क्रिकेट संचालन को चलाने का आदेश सिर्फ BCA Bihar को मिला है, उसके बाद भी नकली क्रिकेट की जा रही है , लोकपाल का आदेश ना मानने पे चंद्रशेखर ने बताया कि इस पर कानून के विधि विशेषज्ञ से राय ली जा रही है ,जल्द ही बड़ी करवाही की जायेगी।