पाकिस्तानी दिग्गज ने उड़ाया न्यूजीलैंड टीम का मजाक, कीवी ने दिया जवाब
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान का दौरा सुरक्षा खतरे को देखते हुए वनडे मैच से पहले कैंसिल कर दिया। इसके बाद बयानबाजी हुई और इस बीच पाकिस्तान के ही अनुभवी खिलाड़ी मुहम्मद हफीज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाया। हालांकि, इस पाकिस्तानी दिग्गज को कीवी क्रिकेटर मिचेल मैक्लेनघन से करार जवाब भी मिला, लेकिन मैक्लेनघन ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। पाकिस्तान के लिए 50 से ज्यादा टेस्ट और 218 वनडे खेल चुके मुहम्मद हफीज न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने से नाराज हैं। पाकिस्तान के ही अनुभवी खिलाड़ी मुहम्मद हफीज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाया। हालांकि, इस पाकिस्तानी दिग्गज को कीवी क्रिकेटर मिचेल मैक्लेनघन से करार जवाब भी मिला, लेकिन मैक्लेनघन ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया , मिचेल मैक्लेनघन ने कहा, "भाई, यह बात सही नहीं है। खिलाड़ियों या बोर्ड को दोष न दें। हमारी सरकार को दोष दें। उन्हें मिली सलाह पर ही उन्होंने ये काम (पाकिस्तान का दौरा कैंसिल) किया है। मुझे पूरा यकीन है कि ये सभी युवा खिलाड़ी खुद को साबित करना चाहते हैं और खेलना चाहते हैं। उनके पास कोई विकल्प नहीं था।" हालांकि, बाद में इस ट्वीट को मैक्लेनघन ने डिलीट भी कर दिया।