Jivesh Mishra ने सदन के बाहर आकर CM Nitish पर साधा निशाना
Jivesh Mishra ने सदन के बाहर आकर CM Nitish पर साधा निशाना
भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने सदन के बाहर आकर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सदन में सरकार विपक्ष को बोलने का मौका नहीं देती है, विपक्ष जब बोलता है, तब माइक बंद कर दिया जाता है, आगे उन्होंने कहा की लोकतंत में आसन सर्वोपरि है, किसी दल का नहीं है,
दलगत भावना से ऊपर उठकर आसान चलता है, सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की ये सरकार दलगत भावना में पूरी तरह से डूब गयी है.