कोसी नदी में कटाव जारी, तकरीबन 100 घर कोसी की गोद में समा चुके
कोसी नदी में कटाव जारी, तकरीबन 100 घर कोसी की गोद में समा चुके
नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोशी का कटाव लगातार जारी है। अभी तक लगभग एक सौ घर कोसी नदी के गोद में समा चुके हैं, और सैकड़ों परिवार का आशियाना कोसी में समा चुका है। लगातार हो रहे कटाव का जायजा लेने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता भागलपुर के नगर विधायक अजीत शर्मा कटाव स्थल पर पहुंचे और यहां पर उन्होंने हो रहे कटाव का जायजा लिया। वहीं उन्होंने कहा है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को कटाव की विभीषिका झेलनी पड़ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि कटाव निरोधी काम में तेजी लाने के लिए वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे। वही बच्चों को खाने नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सरकारी अस्तर से भोजन की व्यवस्था करवाने की व्यवस्था करेंगे। अगर वह नहीं हो पाया तो वह अपने स्तर पर भी इसका उपाय करेंगे।