सावन की पहली सोमवरी पर मंदिरो में उमरी भक्तो की भीड़
सावन की पहली सोमवरी पर मंदिरो में उमरी भक्तो की भीड़
सावन माह की पहली सोमवरी को पटना के शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इलाके के तमाम भक्तों ने भोले शंकर पर जलाभिषेक किया और पूजन-अर्चन के बाद सुख-शांति की दुआ मांगी।हर तरफ माहौल शिवमय हो गया है। ऐतिहासिक शिवनार नीलकंठ महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने भोले नाथ पर जल,बेल पत्र,पुष्प अर्पित कर भगवान की आराधना की।भक्तों ने गंगा के पवित्र जल में आस्था की डूबकी लगाई और शिव मंदिर में नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक किया।हर तरफ पहली सोमवारी की रौनक देखी गयी।भोले शंकर के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा।शिव भक्तों का उत्साह चरम पर रहा। नीलकंठ महादेव मंदिर प्रधान पुजारी आचार्य गोपाल शुक्ला की देख-रेख में भक्तों ने श्रधा,आस्था और विश्वास की पूजा की।