#MeToo में तनुश्री उनके फाउंडेशन पर भड़कीं, क्लीन चिट मिलने पर अब किए कई खुलासे।

#MeToo में तनुश्री उनके फाउंडेशन पर भड़कीं,  क्लीन चिट मिलने पर अब किए कई खुलासे।

#MeToo में तनुश्री उनके फाउंडेशन पर भड़कीं,

क्लीन चिट मिलने पर अब किए कई खुलासे।


तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर मीटू मूवमेंट के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद हाल ही में पुलिस ने नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी है। एक्ट्रेस ने अब फिर से नाना पाटेकर पर गुस्सा निकाला है और कई खुलासे किए हैं।इंटरव्यू के मुताबिक, तनुश्री दत्ता ने नाना की चैरिटी को फ्रॉड बताया है। तनुश्री दत्ता ने कहा कि नाना पाटेकर का राज जल्द ही लोगों के सामने आएगा।


लोगों को पता चलेगा कि कैसे नाना ने हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर हुए मामले को लेकर साइड स्टेटमेंट कहलवाए। जिससे वो बेगुनाह साबित हो सकें।'तनुश्री दत्ता ने आगे कहा कि, 'नाना की टीम ने मीडिया में भी उनकी इमेज को क्लीन रखा। ये सभी को दिख भी रहा है। मगर उन किसानों की मौत का क्या जो रोज सूखे और बढ़ते कर्ज से मर रहे हैं।

 उस पैसे का क्या जो उनके नाम फाउंडेशन ने किसानों के नाम पर लिए हैं मगर किसानों को अभी तक बांटें नहीं। एक्टर ने गरीब जैसे लाइफस्टाइल का दिखावा किया और किसानों के नाम पर घोटाला किया।'बता दें कि तनुश्री दत्ता की ओर से नाना पाटेकर पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस को कई सबूत नहीं मिले हैं इसलिए पुलिस ने इस केस की जांच को भी आगे बढ़ाने से मना कर दिया है। पिछले साल सितंबर में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने #MeToo कैंपेन के जरिए नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था...

उर्वशी गुप्ता