MS Dhoni: इस सीजन भी जारी है धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
MS Dhoni: इस सीजन भी जारी है धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
एमएस धोनी 41 साल के हो चुके हैं और अब केवल IPL टू IPL ही क्रिकेट खेलते हैं. बीच के ऑफ सीजन में वह किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेलते हैं. इसके बावजूद यह लीजेंड क्रिकेटर हर बार IPL में कहर बरपा देता है. पिछले सीजन में भी धोनी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और इस सीजन में भी उनका यह सिलसिला जारी है. बीती रात हुए मुकाबले में उन्होंने 17 गेंद पर 32 रन जड़ डाले. उन्होंने तीन छक्के भी जमाए. हालांकि वह अपनी टीम को राजस्थान के खिलाफ मैच नहीं जीता सके. CSK को यहां तीन रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा CSK भले ही यह मैच नहीं जीत सकी लेकिन धोनी की बल्लेबाजी ने चेपॉक में मौजूद दर्शकों और लाइव मुकाबला देख रहे करोड़ों क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया. उन्होंने चेन्नई के हाथ से फिसल चुके मैच को अपनी धमाकेदार पारी से रोचक बना दिया था. ऐसे में सवाल उठता है कि धोनी इस उम्र में और इतने लंबे ब्रेक के बीच आखिर किस तरह खुद को क्रिकेट खेलने के लिए फिट बनाए रखते हैं. मैच के बाद जब स्टीफन फ्लेमिंग से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने विस्तार से इस पर जवाब दिया. फ्लेमिंग ने कहा, 'वह (घुटने) की चोट से जूझ रहे हैं. आप उनके मुवमेंट से इसका अंदाजा लगा सकते हैं. यह चोट उन्हें थोड़ा परेशान कर रही है. बाकी उनकी फिटनेस प्रोफेशनल है. वह टूर्नामेंट शुरू होने के महीनों पहले ही तैयारी शुरू कर देते हैं. रांची में उन्होंने कुछ नेट प्रैक्टिस की थी लेकिन उनकी मुख्य प्री सीजन तैयारी चेन्नई आने के एक महीने पहले से शुरू हो गई थी.'फ्लेमिंग ने बताया, 'वह मैच के लिए अपनी लय हासिल करने पर काम करते हैं और आप यह देख सकते हैं कि वह अभी भी कितना अच्छा खेलते हैं. तो हमें हमेशा यह भरोसा रहता है कि वह खुद को मैनेज कर लेंगे. वह हमेशा खुद को स्पीड के साथ बनाए रखते हैं.'