29 अगस्त को लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग में सम्मानित होंगी राज्य की महिला क्रिकेटर
पटना। राजधानी पटना के लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग में रुनी स्पोट्र्स (Runi Sports) के द्वारा खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी रुनी स्पोट्र्स के निदेशक विजय गोपाल ने दी। एलएमसी ग्रुप की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह ने बताया कि इस सम्मान समारोह में राज्य के महिला क्रिकेटरों और एलएमसी ग्रुप के उदीयमान खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेवारी स्कूल के स्पोट्र्स हेड व राष्ट्रीय क्रिकेटर रुपक कुमार को सौंपी गई है।
सम्मानित होने वाली महिला क्रिकेटरों में तेजस्वी (पटना), कुमारी निष्ठा (सीवान), शोभना साकेत (नालंदा), श्रुति गुप्ता (सीवान), निवेदिता भारती (गोपालगंज), हर्षिता भारद्वाज (बेगूसराय), प्रगति सिंह (वैशाली), रचना कुमारी (पूर्वी चंपारण), याशिता सिंह (पटना), रिमझिम सिंह (पटना), रिशिका किंजल (पटना), शिखा सिंह (पटना), कोमल कुमारी (पटना), अपूर्वा कुमारी (पूर्णिया), अंशु अप्रुवा (पूर्वी चंपारण), प्रीति प्रिया (पटना), विशालक्षी (खगड़िया), प्रीति (पूर्वी चंपारण) शामिल हैं। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा।